AIIMS में बैचलर ऑफ ऑप्टोमेट्री के छात्रों का धरना,कोर्स सिलेबस के मुताबिक पढ़ाई,प्रोफेसर और सुरक्षा की कर रहे मांग

2024-09-04 341

AIIMS Bachelor of Optometry : AIIMS के बैचलर ऑफ ऑप्टोमेट्री के छात्र डायरेक्ट ऑफिस के बाहर धरने पर कई दिनों से बैठे है. इनका कहना है कि इनके कोर्स के सिलेबस के मुताबिक एम्स में पढ़ाई की सुविधा नहीं है. यही नहीं इनके विषय से संबंधित शिक्षक भी यहां उपलब्ध नहीं है. साथ ही छात्रों को एडमिशन के समय ह़ॉस्टल ना मिलने से बाहर पीजी में रहने पर महिला छात्रों की सुरक्षा को लेकर चिंताजनक स्थिति है.